तृणमूल कांग्रेस के इतिहास को मंत्री ने किया उजागर

ममता बनर्जी के अटूट समर्थन और महान कार्यों को बताया
तृणमूल कांग्रेस के इतिहास को मंत्री ने किया उजागर
Published on

आसनसोल : आसनसोल राहा लेन स्थित तृणमूल जिला कार्यालय में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया, साथ ही नये साल के मौके पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। गौरतलब है कि ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की स्थापना ममता बनर्जी ने 1 जनवरी 1998 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होकर एक गुट के रूप में की थी और उनके नेतृत्व में यह पश्चिम बंगाल की राजनीति में तेजी से उभरा। मौके पर मंत्री मलय घटक ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई दी और तृणमूल कांग्रेस के इतिहास के बारे में लोगों को बताया। साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अटूट समर्थन और उनके महान कार्य एवं मातृभूमि का सम्मान करने, राज्य के हितों को बनाए रखने और जनता के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करने के दृढ़ विश्वास की अभिव्यक्ति को उजागर किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टाउन-1 के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी, नॉर्थ ब्लॉक 2 के अध्यक्ष अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ,तृणमूल छात्र परिषद जिलाध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, पार्षद शंपा दां, दिलीप बराल, रणवीर सिंह भरारा, रबिउल इस्लाम सहित काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in