

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोरो-5 अंतर्गत गोपालपुर स्थित उत्तरायण ग्राउंड में आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान और पथश्री योजना के तहत कई कार्यों एवं सड़कों का शिलान्यास किया गया। मौके पर मौजूद मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई पथश्री परियोजना के तहत पश्चिम बंगाल के गांवों और शहरों में सड़कें बनाई जा रही हैं तथा मरम्मत की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां से 151 कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी कुल लागत लगभग 3 करोड़ 70 लाख रुपये है। इसके अलावा पथश्री अर्बन योजना के तहत 9 और सड़कों का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ रुपये है और कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये का कार्य हो रहा है। मलय घटक ने आगे कहा कि ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लगभग 100 जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान एक ऐसी योजना है, जहां लोग तय करते हैं कि उनके इलाके में किस तरह के विकास कार्य की आवश्यकता है। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान के डीएम एस पोन्नमबलम, एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य,आसनसोल नगर निगम की कमिश्नर एकम जे सिंह, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमुल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, राजेश तिवारी और अन्य लोग मौजूद थे।