मंत्री ने आईजी डायग्नोस्टीक सेंटर का किया उद्घाटन

बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध रहेगी
मंत्री ने आईजी डायग्नोस्टीक सेंटर का किया उद्घाटन
Published on

आसनसोल : आसनसोल के गोपालपुर में आईजी डायग्नोस्टिक सेंटर का शुक्रवार को मंत्री मलय घटक ने उद्घाटन किया। गौरतलब है कि आईजी डायग्नोस्टिक सेंटर आसनसोल में 3डी एवं 4डी डायग्नोस्टिक सेंटर की काफी कमी को देखते हुए इस सेंटर को खोला है। मौके पर मौजूद आईजी डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रमुख एमडी रेडियोलोजिस्ट डॉ. ईश्वरचंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस सेंटर के खुल जाने से अब लोगों को बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस डायग्नोस्टिक सेंटर का निर्माण उनके पिता बजरंग अग्रवाल का सपना था, जो पूरा हो गया है। इस मौके पर एमडी रेडियोलोजिस्ट डॉ. ईश्वरचंद्र अग्रवाल, एमडी पैथोलोजिस्ट डॉ. गरिमा अग्रवाल, आईजी डायग्नोस्टिक सेंटर के संस्थापक बजरंग अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, कमल अग्रवाल, रजत हेला, अंकित पोद्दार, रितीका पोद्दार एवं काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in