मंत्री ने किया एंबुलेंस का उद्घाटन

उर्दू फाउंडेशन की ओर से मंत्री मलय घटक का स्वागत करते तबरेज आलम और बिलाल खान
उर्दू फाउंडेशन की ओर से मंत्री मलय घटक का स्वागत करते तबरेज आलम और बिलाल खान
Published on

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 23 के श्रीनगर स्थित शगुन मैरेज हॉल परिसर में आसनसोल उर्दू फाउंडेशन की ओर से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री मलय घटक ने रेलपार के लोगों के लिए आसनसोल उर्दू फाउंडेशन को एक एंबुलेंस प्रदान किया। उन्होंने फीता काटकर तथा एंबुलेंस चलाकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही रेलपार के विभिन्न उर्दू स्कूलों के माध्यमिक और उच्चमाध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले 116 विद्यार्थियों तथा उच्च माध्यमिक के 159 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो तथा मेडल प्रदान किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमूल हक, तृणमूल नार्थ ब्लॉक दो के अध्यक्ष अनिमेष दास, पार्षद फनसबी आलिया, एसएम मुस्तफा, उर्दू फाउंडेशन के अध्यक्ष जुबैर अहमद, सचिव तबरेज आलम, सहायक सचिव सागिर आलम कादरी, बिलाल खान, खालिक खान सहित व्यापक संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in