
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में संपत्ति कर और ट्रेड लाइसेंस को लेकर मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी चेंबर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि बैठक में चर्चा की गई कि संपत्ति कर में 10 प्रतिशत छूट और ट्रेड लाइसेंस के नवीकरण के लिए सभी चेंबरों को कैंप लगाने को कहा गया। मौके पर मौजूद मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आज विभिन्न चेंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में सभी चेंबरों में टैक्स और ट्रेड लाइसेंस को लेकर कैंप लगाए जाएंगे, जहां आसान तरीके से ट्रेड लाइसेंस का नवीकरण हो जायेगा। वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने बताया कि आज मेयर के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि टैक्स बकाया और ट्रेड लाइसेंस के लिए विभिन्न चेंबर परिसर में कैंप लगाए जाएंगे। 2024 से 2026 तक जिन दुकानदारों या व्यवसायियों पर टैक्स बकाया है, उन्हें 10 फीसदी की छूट दी जाएगी और ट्रेड लाइसेंस को लेकर नियम यथावत रहेगा। वहीं कहा गया कि जिन व्यवसायियों को एक बार में 15 साल का ट्रेड लाइसेंस बनाना है, वह भी बना सकते हैं। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, कमिश्नर राजू मिश्रा, टैक्स विभाग के प्रभात बनर्जी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान, नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव सचिन बालोदिया, जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश डोकानिया, सचिव महेश सांवड़िया एवं विभिन्न चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।