

बर्नपुर : बर्नपुर बाजार कमेटी द्वारा विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सेल आईएसपी के टाउन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान बर्नपुर बाजार के दुकानदारों ने टाउन कार्यालय के कुछ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये विभिन्न समस्यायों के समाधान की मांग की। वहीं दुकानदारों का कहना है कि सेल आईएसपी बाजार को बंद करने के फिराक में है कारण बाजार में बिजली, पानी एवं बाथरूम की कई समस्या है। वहीं इसके बारे में बार-बार सूचना देने पर कोई काम नहीं हो रहा है और दुकान का भाड़ा बढ़ता जा रहा है। साथ ही दुकानदारों का कहना है कि बर्नपुर बाजार की सड़क पहले बहुत चौड़ी थी पर अभी देखा जाता है कि सड़क पर कई दुकानदार दुकान लगाकार सड़क को 5 फुट का कर दिया है।
क्या कहा बाजार कमेटी के अधिकारियों ने
बर्नपुर ज्वेलरी एसोसिएशन की अध्यक्ष काजल पॉल ने कहा कि विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए टाउन विभाग के अधिकारी से मुलाकात की गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं बाजार कमेटी के जगदीश सिंह ने कहा कि बहुत सारे दुकानदार दुकान बंद कर कई समस्याओं के समाधान के लिए आये हैं और उनकी मांगे हैं कि इन समस्यायों का निवारण किया जाये। साथ ही उन्होंने बताया कि सीजीएम टाउन की अनुपस्थिति में जीएम टाउन ने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि इन मुद्दों को देखा जायेगा। इस मौके पर बजरंग अग्रवाल, काशी अग्रवाल, नरायण वर्मा, मुन्ना यादव, गोपाल चौधरी, बिपिन सिंघानिया, सुभाष चौधरी, बलजीत सिंह सहित कई दुकानदार उपस्थित थे।