फैक्ट्री में डकैती मामले का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

7 दिनों की पुलिस रिमांड
फैक्ट्री में डकैती मामले का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
Published on

रानीगंज : रानीगंज थाना पुलिस ने एक फैक्ट्री में हुई सनसनीखेज डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान दुर्गापुर के वारिया बस्ती निवासी विजय चौधरी के रूप में हुई है। मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त को आसनसोल की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से वारदात की पूरी साजिश और लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए उसे 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी दी गई। हालांकि कोर्ट ने अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज कर उसे 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। सूत्रों के अनुसार, यह घटना बीते 31 दिसंबर की रात रानीगंज स्थित 'सुमन एंड सोमा विनकॉम प्राइवेट लिमिटेड' प्लांट में घटी थी। शिकायत के अनुसार, रात करीब 10:30 बजे हथियारबंद बदमाशों का एक गिरोह फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल फांदकर भीतर दाखिल हुआ था। नकाबपोश बदमाशों ने वहां तैनात पांच सुरक्षा कर्मियों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। बदमाशों ने सुरक्षा कर्मियों के उनके हाथ रस्सी से बांध दिए, मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया था। बदमाशों के पास भुजाली और अन्य घातक हथियारों के साथ-साथ आग्नेयास्त्र भी थे। पूरी रात फैक्ट्री बदमाशों के कब्जे में रही और लूटपाट का यह सिलसिला तड़के 4 बजे तक चलता रहा। बदमाश अपने साथ करीब 1000 किलो तांबा, बैटरियां, इन्वर्टर, सीसीटीवी का डीवीआर, हार्ड डिस्क और बायोमेट्रिक मशीन जैसे कीमती सामान लूट ले गए। जांच में यह बात सामने आई है कि बदमाश आपस में हिंदी में बात कर रहे थे, जिससे उनके किसी संगठित गिरोह से जुड़े होने का संदेह गहरा गया था। इस मामले में लेकर फैक्ट्री के मैनेजर और प्लांट इंचार्ज तमरेज आलम ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। आखिरकार पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी के प्रभारी और जांच अधिकारी करतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पुख्ता योजना बनाई थी। अब पुलिस रिमांड के दौरान विजय चौधरी से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों और लूटे गए माल के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in