

दुर्गापुर : दुर्गापुर कल्पतरु मेला कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। मंत्री मलय घटक ने दीप प्रज्ज्वलित कर ऐतिहासिक कल्पतरु मेला का उद्घाटन किया। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चार शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं कल्पतरु मेला कमेटी की ओर से इलाके में कई विकास कार्य किए गए हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी एस पोन्नम्बलम, अनुमंडल अधिकारी सुमन विश्वास, अड्डा के चेयरमैन कवि दत्त, डीएमसी की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, निगम के कमिश्नर अबुल कलाम आजाद, मेला कमेटी के सचिव सुबीर राय, दीपंकर लाहा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
दो गुटों के लोग थे आमने-सामने
उल्लेखनीय है कि कल्पतरु मेला में दखल को लेकर तृणमूल के दो गुटों के लोग आमने-सामने थे। वहीं कल्पतरु मेला के आयोजन को लेकर बार-बार विवाद हो रहा था। इस बीच सोमवार से स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। ऐतिहासिक कल्पतरु मेला में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ हो रही है। इधर तृणमूल दो गुटों के बीच जारी अंदरूनी कलह ने स्टाल बुकिंग की प्रक्रिया को पूरी तरह बाधित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आपसी विवाद के कारण बुकिंग प्रक्रिया को रोकना पड़ा था। इसके बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप और भारी पुलिस बल की तैनाती में बुकिंग शुरू की गई थी। दुर्गापुर कल्पतरु मेला में विभिन्न जिलों से आए व्यापारी अपना स्टॉल लगाकर व्यापार कर रहे हैं।