

अंडाल / जामुड़िया : अंडाल थाना व बहुला ग्राम पंचायत अंतर्गत जामबाद बेनियाडीह इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक गृह शिक्षक की क्रूरता का शिकार सात वर्षीय मासूम बच्चा हुआ है। पढ़ाने के दौरान गृह शिक्षक ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। गृह शिक्षक के इस कृत्य का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही हलचल मच गई। प्राथमिकी दर्ज होते ही अंडाल थाना की पुलिस ने अभियुक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
पाठ याद न होने पर खोया आपा
जामबाद बेनियाडीह निवासी रवि माझी का सात वर्षीय पुत्र LKG का छात्र है। जामुड़िया के परासिया निवासी नीरज बरनवाल पिछले डेढ़ महीने से बच्चे को घर पर ट्यूशन पढ़ा रहा था। मंगलवार को जब वह पढ़ाने आया, तो कथित तौर पर पाठ याद नहीं होने के कारण शिक्षक ने अपना आपा खो दिया और मासूम पर टूट पड़ा। आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे को जानवरों की तरह बेरहमी से पीटा।
गुप्त तरीके से बनाया गया वीडियोपरिजनों का आरोप है कि शिक्षक पहले भी बच्चे के साथ मारपीट करता था। संदेह होने पर इस बार परिजनों ने घटना का गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में शिक्षक की हैवानियत साफ नजर आ रही है। वहीं जैसे ही यह वीडियो सार्वजनिक हुआ, लोगों में नाराजगी का माहौल देखा गया। हालांकि सन्मार्ग वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
घटना निंदनीय : बीरबहादुर सिंह
बहुला ग्राम पंचायत के उपप्रधान बीरबहादुर सिंह ने शिक्षक के इस कृत्य को निंदनीय घटना बताते हुए कहा कि वायरल वीडियो देखकर काफी दुःख हुआ। एक शिक्षक कैसे बच्चे को इस कदर निर्ममता से पीट सकता है। बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा सर्वोपरि है। प्रशासन अभियुक्त शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बच्चे के पिता रवि माझी ने अंडाल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि ऐसे हिंसक मानसिकता वाले शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य बच्चे के साथ ऐसी घटना न हो। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त गृह शिक्षक नीरज बरनवाल को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।