हटन रोड मोड़ को जाम मुक्त करने की पहल को मिली पहली सफलता

सड़क के बदले 13 नं. पार्किंग में खड़े रहेंगे टोटो
हटन रोड मोड़ को जाम मुक्त करने की पहल को मिली पहली सफलता
Published on

आसनसोल : आसनसोल शहर को जाममुक्त कराने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड (टीजी) एवं हीरापुर (टीजी) की तरफ से कुल 21 टोटो जब्त किये गये। वहीं सभी टोटो के कागजातों की जांच की गयी। बताया गया कि टोटो का जल्द से जल्द पंजीकरण करवा लें नहीं तो 31 दिसंबर के बाद फाइन के साथ बिना पंजीकरण वाले टोटो को जब्त कर लिया जायेगा। वहीं हटन रोड मोड़ पर जाम की समस्या से निवारण के लिए रविवार को टोटो को पार्किंग का जगह दी गयी।

शहर को जाम मुक्त करने का दिखा असर

शनिवार को हटन रोड पर टोटो से लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए निगम, पुलिस एवं टोटो संगठन की तरफ से इलाके का निरीक्षण किया गया था। इस निरीक्षण के दौरान पार्किंग नं. 13 को टोटो और ऑटो के लिए चुना गया था। उक्त पार्किंग स्थल पर टोटो का पार्किंग का कार्य शुरू हो गया है। एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा ने बताया कि रविवार से हटन रोड स्थित टोटो का पार्किंग नं. 13 में पार्क किया गया है, जिससे वहां लगने वाले जाम को कम करने में सुविधा देखने को मिली है।

टोटो पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 दिसंबर

आसनसोल साउथ ट्रैफिक के ओसी संजय मंडल ने बताया कि सरकार की तरफ से टोटो पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 नवबंर थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जो टोटो 2020 के पहले के हैं, उसका एप्स TTEN (TOTO Enrolment Number) के माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। साथ ही सभी टोटो को बिल के माध्यम से शो-रूम में पंजीकरण कराना आवश्यक कर दिया गया है। निर्धारित तारीख तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले टोटो पर बाद में सख्त कार्रवाई होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in