

अंडाल : अंडाल थाना की बनबहाल फांड़ी अंतर्गत सिदुली बाउरी पाड़ा स्थित ईसीएल कर्मी चंदना बाउरी के घर चोरी की घटना से लोगों में हलचल मची है। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी। चंदना के पति उत्पल बाउरी ने कहा कि भैया दूज का त्योहार मनाने गुरुवार को वह लावदोहा के जामगरा गांव अपनी बहन की ससुराल गए थे। उनकी पत्नी परासकोल गांव अपने मायके गई थी। घर में ताला लगाकर वे लोग गए थे। शुक्रवार को जब वे लोग अपने घर लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। चोर अलमारी में रखे सोने के 6 चेन, 3 जोड़ी सोने के कान के झुमके, 2 सोने की अंगूठियां, चांदी के गहने और करीब 5 हजार रुपये नकद चुराकर ले गया। चंदना बाउरी ने कहा कि उनके घर में चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले छोटी-मोटी चोरी होने के कारण पुलिस को सूचना नहीं दी थी। घटना को लेकर इलाका वासियों ने चिंता जताते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है।