चंद्रकोणा के क्षीरपाई केठिया पुल को जोड़ने वाली सड़क का गार्डवाल ढहा

पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने काम शुरू कर दिया है
चंद्रकोणा में केठिया नहर पर बने पुल की किनारे की जमीन धंसने से हो रहा मरम्मत का कार्य
चंद्रकोणा में केठिया नहर पर बने पुल की किनारे की जमीन धंसने से हो रहा मरम्मत का कार्य
Published on

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोणा में क्षीरपाई केठिया नहर पर बने पुल को जोड़ने वाली सड़क की गार्डवाल ढह गई है। जिससे खतरा पैदा हो गया, पीडब्नूडी विभाग ने तत्काल मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
      स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन दो साल पहले पीडब्नूडी ने घाटाल-चंद्रकोणा राज्य सड़क संख्या 4 पर केठिया नहर पर एक नया स्टील पुल बनाया था। कुछ दिनों पहले लगातार बारिश के कारण केठिया नहर पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था हालांकि वर्तमान में पानी बहुत कम हो गया है. और पानी कम होते ही केठिया पुल पर यह समस्या देखने को मिल रही है। देखा जा रहा है कि नहर के दोनों तरफ कंक्रीट के खंभे बनाकर स्टील का पुल बनाया गया था पिलर के एक तरफ की जमीन धंसने से पिलर के साथ सड़क की गार्डवाल का एक हिस्सा धंस गया है। उस हिस्से को छोड़ कर बाकी हिस्से से यातायात चल रहा है। हालांकि खबर मिलते ही पीडब्नूडी के उच्च पदस्थ अधिकारी ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और इंजीनियरों ने आनन-फानन में लकड़ी के गुटके और बालू जमा कर ढहे हुए हिस्से की मरम्मत शुरू कर दी है। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि पुल के सामने सड़क के किनारे दिख रहा बड़ा गड्ढा नया नहीं है, यह काफी समय से है। अगर पहले ही गड्ढे की मरम्मत की पहल की गई होती तो यह घटना नहीं होती। स्थानीय लोगों का दावा है कि उस गड्ढे से पानी अंदर आ सकता है और भूस्खलन हो सकता है। हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से पीडब्नूडी के इंजीनियर ने कहा कि घबराने या डरने की कोई बात नहीं है। पुल के मुख्य हिस्से पर कहीं भी कोई नुकसान नहीं हुआ है, पुल के पिलर और सड़क के बीच जो पिचिंग या गार्डवाल थी वह ढह गई है। यह कोई बड़ी समस्या नहीं है, काम शुरू हो गया है और उसकी मरम्मत कर दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग के डिग्री सब-डिवीजन के सहायक अभियंता संदीप भुइयां ने स्वीकार किया कि सड़क पर काफी समय से बने गड्ढे से पानी घुसा है। उन्होंने कहा कि किसी कारण से गड्ढा हो गया था और पानी उसमें घुस गया। इस संबंध में घाटाल के एसडीओ सुमन विश्वास ने कहा, तेज लहर के कारण पानी का दबाव इतना अधिक था कि सड़क के किनारे हल्की दरार पड़ गई। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने काम शुरू कर दिया है और काम जारी है। इसमें डरने या घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in