

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 83 स्थित घाटी बांध के तृणमूल कांग्रेस के द्वारा कार्यक्रम कर कई कार्यों का शिलान्यास किया गया। गौरतलब है कि वार्ड 83 में विभिन्न कार्यों को लेकर करीब आरएसपी फंड के तहत 1,70,71,226 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया गया। मौके पर वार्ड 83 के पार्षद मोहम्मद हसरतउल्लाह ने कहा कि वार्ड 83 के सरफेस ड्रेन एवं आरसीसी ड्रेन का कार्य कई इलाके जैसे चासा पट्टी, आजाद नगर, नई बस्ती में करीब 1.71 करोड़ रुपये का शिलान्यास किया गया है। साथ ही पथश्री के तहत वार्ड 83 एवं 50 को लेकर 99,55,346 रुपये के कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास, बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, वार्ड 83 के युवा अध्यक्ष अर्शद आयूब सहित अन्य लोग मौजूद थे।