

बर्नपुर : वार्ड 78 के पार्षद अशोक रुद्र के नेतृत्व में वार्ड 78 तृणमूल पार्टी कार्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से फुटबॉल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्डों के कुल 18 फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मौके पर पार्षद अशोक रुद्र ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है एवं 18 क्लबों को 4-4 कर कुल 72 फुटबॉल दिये गये। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन कर हर एक को आगे चलकर इस राज्य के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करने की बधाई दी। इस मौके पर बोरो-7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमित सिंह, फुटबॉल खिलाड़ी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे।