खड़गपुर आईआईटी में मिला पश्चिम मिदनापुर जिले में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति

खड़गपुर आईआईटी के बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया
खड़गपुर आईआईटी
खड़गपुर आईआईटी
Published on

खड़गपुर  : पश्चिम मिदनापुर जिले में पहला कोरोना का मामला खड़गपुर आईआईटी में मिला। खड़गपुर आईआईटी का एक छात्र शोधकर्ता कोरोना से संक्रमित हो गया है। 26 वर्षीय छात्र शोधकर्ता में कोविड के लक्षण थे और सोमवार को उसका रक्त का नमूना लिया गया था, बुधवार को उसका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नतीजतन, उसे गुरुवार को खड़गपुर आईआईटी के बीसी रॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी शारीरिक स्थिति स्थिर है, उसे निगरानी में रखा जा रहा है। खड़गपुर आईआईटी के बीसी रॉय अस्पताल ने छात्र शोधकर्ता के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की है।
      मिली जानकारी के अनुसार वह खड़गपुर आईआईटी के एक छात्रावास में अकेला रहता था। खड़गपुर आईआईटी सूत्रों के अनुसार, उसके संपर्क में आए अन्य छात्रों की भी जांच की जाएगी। खड़गपुर आईआईटी सूत्रों ने यह भी कहा कि छात्र मई की शुरुआत में शोध कार्य के लिए बीरभूम गया था। वहां से लौटने के बाद उसे बुखार, सर्दी और खांसी हो गई। इलाज के बावजूद उसका बुखार, सर्दी और खांसी ठीक नहीं हुई। पश्चिम मिदनापुर जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सौम्य शंकर षाडंगी ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है, सभी को मास्क का इस्तेमाल करने और दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि उन्होंने माना कि पश्चिम मिदनापुर जिले में कोरोना का मरीज पहली बार मिला है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in