राम के राज्याभिषेक की कथा से जय श्री राम के नारे से गूंजा पंडाल

पूरा वातावरण जय श्री राम के नारे से गूंज उठा
राम के राज्याभिषेक की कथा से जय श्री राम के नारे से गूंजा पंडाल
Published on

बर्नपुर : श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम द्वारा एसएसपी ग्राउंड में आयोजित श्री राम कथा के आखिरी दिन काफी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। बता दें कि रावण वध और राम के राज्याभिषेक की कथा सुनने के लिए भक्तों की काफी भीड़ लगी थी। मौके पर कथावाचक राम मोहनजी महराज ने बताया कि सुंदरकांड पाठ किया गया, जिसमें मौजूद भक्तों ने भी सुंदर कांड पाठ किया। इसके बाद राम द्वारा रावण के वध और राम के राज्याभिषेक की कथा सुनाई गई। वहीं कथा के माध्यम से भगवान राम और माता सीता का स्वागत, राजसी वस्त्र पहनाना, सिंहासनारूढ़ होना और गुरु वशिष्ठ द्वारा मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किए जाने की कथा सुनाई गई। श्री राम के राज्याभिषेक की कथा सुनकर भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाये और पूरा वातावरण जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। वहीं श्री राम कथा के समापन के बाद उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाईजी, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, विमल अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in