

बर्नपुर : बर्नपुर एसएसपी ग्राउंड में श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम द्वारा आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन श्री राम जन्मोत्सव के बारे में भक्तों को बताया गया। गौरतलब है कि श्री राम जन्मोत्सव के दिन पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। श्री राम कथा के चौथे दिन भगवान श्रीराम के अवतार की कथा सुनाई गई और पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बड़े हर्ष और उत्साह के साथ राम जन्मोत्सव की कथा सुनी। मौके पर कथा वाचक राम मोहन जी महाराज ने बताया कि धरती पर अधर्म के बढ़ते बोझ को समाप्त करने के लिए भगवान विष्णु ने राजा दशरथ के घर राम के रूप में अवतार लिया था। साथ ही राम के जीवन की कथा को भक्तों के सामने रखा। इस मौके पर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाईजी, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।