सिर पर कब्र की मिट्टी और पिता के दस्तावेजों के साथ बुजुर्ग पहुंचे सुनवाई में

SIR सुनवाई का यह घटना सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
सिर पर कब्र की मिट्टी और पिता के दस्तावेजों के साथ बुजुर्ग पहुंचे सुनवाई में
Published on

मुर्शिदाबाद : पिता की कब्र की मिट्टी और सिर पर दस्तावेजों का बंडल लेकर SIR सुनवाई में एक बुजुर्ग पेश हुए। मुर्शिदाबाद के भरतपुर ब्लॉक नंबर 1 के डांगापाड़ा इलाके में हुई इस अनोखी घटना से लोग हैरत में रह गये। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी केबी शेख को SIR सुनवाई में अपने पिता की सारी जानकारी और दस्तावेजों के साथ ब्लॉक ऑफिस में पेश होने के लिए कहा गया था। प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए बुजुर्ग अपने पिता की कब्र की मिट्टी और दस्तावेजों का बंडल लेकर सुनवाई में पेश हुये। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए केबी शेख ने अपने सिर पर कपड़े में बंधे दस्तावेज और अपने पिता, दादा और परदादा के साथ-साथ जमीन के कागज, अन्य तथ्यों के कागजात साथ लाए। इतना ही नहीं, वह अपने पिता की पहचान साबित करने के लिए हाथ में उनकी कब्र की मिट्टी भी लाये। यह नजारा ब्लॉक ऑफिस परिसर में मौजूद लोगों को हैरान कर गया। कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि एक आम आदमी को पहचान और खानदान का सबूत देते हुए इस तरह अपनी भावनाएं और दर्द जाहिर करना पड़ सकता है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया। यह घटना यह सवाल खड़े करती है कि "क्या डॉक्यूमेंट्स की कमी के कारण लोगों को इतना लाचार होना पड़ता है ?" कई दूसरे लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ एक घटना नहीं है, बल्कि प्रशासनिक उलझनों के सामने आम लोगों की लाचारी को दिखाता है। इस घटना के इर्द-गिर्द एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसेस, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तरीके और आम लोगों के प्रति सिस्टम के इंसानी पहलू को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in