पूर्व मिदनापुर जिला पुलिस ने नागरिकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

आम लोगों को पुलिस प्रशासन की मदद दिलाने के लिए यह मोबाइल नंबर जारी किया गया
संवाददाताओं को संबोधित करते पूर्व मिदनापुर जिले के एसपी मिथुन दे
संवाददाताओं को संबोधित करते पूर्व मिदनापुर जिले के एसपी मिथुन दे
Published on

पूर्व मिदनापुर :  इन दिनों पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों के हितों को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं। अब पूर्व मिदनापुर जिला पुलिस ने भी आम नागरिकों के हितों को लेकर एक मोबाइल नंबर जारी किया है। जिसका नंबर 7047989800 है। इसे लेकर जिला पुलिस की ओर से शुक्रवार को तमलुक में एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया। इस प्रेस मीट में पूर्व मिदनापुर जिले के एसपी मिथुन कुमार दे समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस की ओर से लोगों के हितों को लेकर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया। जिसमें लोग पुलिस से सम्बंधित अपनी शिकायतों को बयां सकते हैं। एसपी ने कहा कि आम लोगों को पुलिस प्रशासन की मदद दिलाने के लिए यह मोबाइल नंबर जारी किया गया है। यदि किसी का कोई मामला पुलिस के पास है और उस मामले की सही तरह से सुनवाई नहीं हो रही है तो सम्बंधित लोग इस व्हाट्सनंबर पर भी अपनी शिकायतों को बयां कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस प्रशासन की ओर से सम्बंधित व्यक्ति की शिकायतों का निवारण करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही एसपी ने जिले में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कई कार्य किए जाने की घोषणा की और सभी यातायात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अपनी छाती पर अवश्य ही कैमरा लगाने का निर्देश भी दिया है। गत दिनों कोलाघाट में ड्यूटी के दौरान एक सिविक वालंटियर्स की मौत पर दुख जताते हुए एसपी ने कहा कि पुरानी शत्रुता और साजिशन भी इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है। इस दिशा में भी पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है। सिविक वालंटियर्स को टक्कर मारने वाले व्यक्ति जिसका नाम सुबल माईती है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पास से कई जाली नोट भी बरामद भी किया है

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in