एक ही ट्रक में 3 नंबर प्लेट लगा मिलने से मची सनसनी

ड्राइवर को रंगे हाथों पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
एक ही ट्रक में 3 नंबर प्लेट लगा मिलने से मची सनसनी
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर के सागरभांगा कॉलोनी स्थित गोल पार्क इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त भारी हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध ट्रक को तीन अलग-अलग नंबर प्लेटों के साथ पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक के पास केवल एक वैध नंबर था, जबकि बाकी दो नंबर अवैध पाए गए हैं। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद विकास घटक ने देखा कि ट्रक ड्राइवर एक नंबर प्लेट हटाकर दूसरे राज्य की नंबर प्लेट लगा रहा था। ड्राइवर की संदिग्ध गतिविधियों को देख स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया। वहीं खुद को घिरता देख ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर ने स्वीकार किया कि फाइनेंस कंपनी की कार्रवाई और कानूनी झमेलों से बचने के लिए वह फर्जी नंबर प्लेटों का उपयोग कर रहा था। उल्लेखनीय है कि गोल पार्क क्षेत्र में कई कारखाने होने के कारण यहां ट्रकों का भारी आवागमन रहता है। आरोप लगाया कि इन ट्रकों की बेपरवाह रफ्तार ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। सूचना मिलते ही कोकोवेन थाना की पुलिस और मोचीपाड़ा सब-ट्रैफिक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने उत्तेजित भीड़ के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाकर हिरासत में लिया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने इसे एक गंभीर अपराध बताते हुए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना ने राजनीतिक मोड़ भी ले लिया। भाजपा नेतृत्व ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले पुलिस की मदद से धन उगाही के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। वहीं जिला तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। इसमें भाजपा को ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है। इस घटना के बाद से सागरभांगा कॉलोनी में तनाव का माहौल देखा गया। वहीं स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया की आखिर कैसे एक ट्रक कई नंबर प्लेटों के साथ शहर की सड़कों पर बेरोकटोक दौड़ रहा था ?

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in