नंदीग्राम में सड़क पर पड़ा मिला युवक का रक्तरंजित शव

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
आशीष गुड़िया की फाइल फोटो
आशीष गुड़िया की फाइल फोटो
Published on

नंदीग्राम: पूर्व मिदनापुर जिले के नंदीग्राम 2 ब्लॉक में शुक्रवार की सुबह 7 बजे एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया है। स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार को आशीष गुड़िया (38) नामक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा देखा। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस इस घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जांच चल रही है। आशीष के परिवार का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।

सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसर शुकवार की सुबह कुछ लोग खेत पर काम करने जा रहे थे। उन्होने ही पहले युवक का सड़क के किनारे खून से लथपथ शव देखा। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया जिससे नंदीग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आरोप है कि मृतक आशीष गुड़िया ने हाल ही में इलाके में अवैध शराब का कारोबार शुरू किया था। इसलिए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसकी मौत कैसे हुई, क्या यह हत्या थी अथवा किसी अन्य कारण से उसकी मृत्यु हुई है।। इसकी भी जांच की जा रही है कि इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है। मृतक के पिता अमलेंदु गुड़िया अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर रो पड़े। उनकी शिकायत है, गुरुवार दोपहर को एक लड़के ने मुझे फोन किया।जिसके बाद उनका बेटा घर से निकल गया लेकिन घर नहीं लौटा। शुकवार सुबह आशीष की मृत्यु की खबर मिली। उन्होंने अपराधियों को उचित सजा देने की मांग की। नंदीग्राम थाने के आईसी प्रसन्नजीत दत्ता ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बहरहाल, पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in