26 जनवरी से संस्कृति उत्सव व फिल्म फेस्टिवल 2026 का शुभारंभ

इसका आयोजन कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से किया जा रहा है
26 जनवरी से संस्कृति उत्सव व फिल्म फेस्टिवल 2026 का शुभारंभ
Published on

आसनसोल : बीते वर्ष की तरह इस बार भी आसनसोल के रवींद्र भवन में आगामी 26 जनवरी से 29 जनवरी तक चार दिवसीय संस्कृति उत्सव और फिल्म फेस्टिवल 2026 का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन परिसर में स्थित कॉफी हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष सह पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते वर्ष यह कार्यक्रम काफी सफल रहा। आसनसोल संस्कृति उत्सव और फिल्म फेस्टिवल के महत्व को बरकरार रखने के लिए फिर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान हिन्दी, बांग्ला और उर्दू फिल्में दिखाई जाएंगी, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी। प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन सीट पहले से बुक करानी होगी। इसके लिए प्रवेश पास लेना अनिवार्य है। इस बार कार्यक्रम स्थल पर शैलजानंद मुखर्जी का एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को बांग्ला फिल्म सोनार केल्ला से फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत होगी। 29 जनवरी को शोले फिल्म का प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इसके अलावा निकाह, पड़ोसन और उत्तम कुमार की मशहूर फिल्म साढ़े 74 जैसी फिल्में भी दिखाई जाएगी। इस साल उत्तम कुमार और संतोष दत्त के 100 साल पूरे हो रहे है। उन्हें के स्मरण में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। सुकांत भट्टाचार्य के 100 साल और भूपेन हजारिका के 101 साल पूरा होने की याद में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आसनसोल के अलावा जामुड़िया, पांडवेश्वर, कुल्टी, बाराबनी, रानीगंज क्षेत्रों से भी बुद्धिजीवी शामिल होंगे। मौके पर पार्षद गौरव गुप्ता, अमिताभ गोराई सहित कई बुद्धिजीवी हस्तियां उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in