पार्षद ने अवैध रूप से बनाए जा रहे गोदाम को लेकर उठाई आवाज

सेल के अधिकारी व सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं
पार्षद ने अवैध रूप से बनाए जा रहे गोदाम को लेकर उठाई आवाज
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर स्टेशन रोड में सेल आईएसपी द्वारा बनाए जा रहे शो-रूम के आउटलुक के बगल में कथित अवैध गोदाम निर्माण को लेकर दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने पार्षद अशोक रूद्र को ज्ञापन सौंपा। अशोक रुद्र ने स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों की बात सुन जगह का निरीक्षण कर बन रहे कथित अवैध गोदाम के खिलाफ आवाज उठायी। मौके पर पार्षद अशोक रूद्र ने कहा कि सेल आईएसपी की जमीन पर अगर कोई निर्माण होता है तो सेल आईएसपी का सुरक्षा विभाग तुरंत मौके पर पहुंच कर काम को बंद करा देता है। वहीं देखा जा रहा है कि स्टेशन रोड में इतना बड़ा अवैध निर्माण हो रहा है और सेल के अधिकारी व सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं। यह सब इनकी मिलीभगत है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में सेल का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है पर वे चुप नहीं रहेंगे, इसे लेकर वे सेल आईएसपी के उच्च अधिकारी, इस्पात मंत्री, राज्य सरकार व पुलिस को जानकारी देकर उनका सहायता लेंगे। वहीं स्थानीय निवासी मनोज अग्रवाल ने बताया कि यह काम एक वर्ष से चल रहा है और किसी को पता नहीं था कि यह अवैध निर्माण हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें घर से निकलने के लिए रास्ता चाहिए था। इसे लेकर कितनी बार सेल आईएसपी के पास गये तो बोला गया कि निगम रास्ता निकाल कर देगा और निगम के पास जाने से कहा जाता था कि आईएसपी रास्ता देगी। वहीं अब देखा जा रहा है कि इस गोदाम के निर्माण से आसपास चारों तरफ गंदगी फैलाकर रख दी गयी है। बर्नपुर ज्वेलरी एसोसिएशन की अध्यक्ष काजल पॉल ने पार्षद अशोक रुद्र द्वारा उठाई गई आवाज का समर्थन करते हुए कहा कि बर्नपुर बाजार के छोटे-बड़े लाइसेंसधारी दुकानदार जब दुकान की मरम्मत या नाम हस्तांतरण के लिए आवेदन करते हैं तो 1 से 2 साल का समय लगा दिया जाता है। आरोप है कि सेल के कुछ अधिकारी अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। हालांकि इस मुद्दे पर सेल के किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in