

आसनसोल : आसनसोल के बस्तिन बाजार मोड़ के पास जीटी रोड पर बन रहे बहुमंजिला मार्केट कॉप्लेक्स को लेकर अक्सर नये खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग के निर्माण स्थल संबंधी कागजात निगम में नहीं मिल रहे हैं। इसी बीच निगम सूत्रों से छनकर आ रही खबरों के अनुसार इसके निर्माण संबंधी कुछ कागजात भी गायब बताये जा रहे हैं। हालांकि निगम में उसकी तालाश तेज कर दी गयी है पर वह मिल नहीं रहा है। इससे इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य प्रारंभ करने में और एक नई अड़चन सामने आने वाली है। पहले जमीन के मालिकाने को लेकर निर्माण कार्य बंद है और इसी बीच कागजात गायब होने की खबरें आ रही हैं जो इस बिल्डिंग के निर्माण करने वालों के लिए बुरी खबर है।
प्रारंभ से ही इस बिल्डिंग के निर्माण को लेकर है विवाद
बता दें कि तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी के कार्यकाल में इस बिल्डिंग को पार्किंग प्लाजा के रूप में विकसित करने की घोषणा की गयी थी। उस समय जितेंद्र तिवारी ने कहा था कि उक्त प्लाजा के बन जाने से बाजार इलाके में पार्किंग की समस्या का समाधान हो जायेगा। हालांकि उनके पद से हटने के बाद विभिन्न समस्या को देखते हुए इसे मार्केट कॉप्लेक्स निर्माण किया जाने लगा। वर्ष 2018 में इस बिल्डिंग का सबसे पहले आचार्या कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण प्रारंभ किया था।
निगम की नहीं है जमीन
छह साल बाद खुलासा हुआ है कि जिस जमीन पर इस बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, वह निगम की नहीं है। दावा यह किया जा रहा है कि यह जमीन खतियान नं. एक की है। इसके साथ ही रेलवे की भी जमीन इस बिल्डिंग से लग रही है।
क्या होना चाहिए था
जानकारों का कहना है कि निगम को चाहिए था कि इस जमीन पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले उसे अपने नाम करवा लेती। जमीन जब निगम के नाम पर हो जाती, उसके बाद इस पर किसी बिल्डिंग का निर्माण होता। फिलहाल इस बिल्डिंग का निर्माण अब तभी आगे बढ़ पायेगा जब उक्त जमीन को जिला प्रशासन निगम को हस्तांतरित कर देगा।