बोर्ड बैठक में शहर को जाम मुक्त कराने को लेकर निगम हुआ सक्रिय

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए मंगलवार से होगा काम शुरू
बैठक में  उपस्थित मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर एवं अन्य
बैठक में उपस्थित मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर एवं अन्य
Published on

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में सोमवार को महीने की बोर्ड बैठक की गई। बता दें कि इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के विकास के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि शहर के विकास के साथ-साथ कई समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 6 रास्तों के निर्माण का टेंडर बन चुका है। इसके अलावा जो छोटे-छोटे रास्ते हैं उनकी भी मरम्मत की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोपालपुर इलाके में आधे घंटे की बारिश में जल जमाव की स्थिति बन जाती है, इसका भी समाधान किया जायेगा। हटन रोड में रास्ते के ऊपर ऑटो खड़े रहते हैं, उनके लिए व्यवस्था की जाएगी और 13 नंबर पार्किंग को ऑटो स्टैंड में तब्दील किया जाएगा, इसके लिए पुलिस को भी जानकारी दी गई है। वहीं चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल शहर को कैसे जाम मुक्त कराया जाये, इसे लेकर गहन चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि एक नाले का निर्माण किया जा रहा है जो हटन रोड इलाके से पानी को पूरी तरह से बहाकर जीटी रोड तक ले आएगा ताकि बाजार में जल जमाव न हो लेकिन इसके लिए हटन रोड में रास्ते के किनारे जो अवैध अतिक्रमण है, उसे हटाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मेयर के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम की एक टीम जाएगी और अवैध रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कहा जाएगा कि वह गुरुवार तक अपनी दुकान हटा लें ताकि नगर निगम वहां पर नाले का निर्माण करवा सके। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमुल हक, अभिजीत घटक, एमएमआईसी दिवेंन्युद भगत, सुब्रत अधिकारी, मानस दास, बोरो चेयरमैन सहित पार्षद उपस्थित थे।

शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए मंगलवार से होगा काम शुरू

आसनसोल नगर निगम ने हटन रोड मोड़ को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए सोमवार को संवाददाता सम्मेलन किया। संवाददाता सम्मेलन के बाद आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उप मेयर अभिजीत घटक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी एवं अन्य अधिकारियों ने हटन रोड पहुंच कर जगह का निरीक्षण किया। अमरनाथ चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हटन रोड महत्वपूर्ण मार्ग है, जो हॉस्पिटल, रहमतनगर, बर्नपुर, मोहिशिला और बीसी कॉलेज जैसे इलाकों को जोड़ता है। ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी होती है। नगर निगम ने फैसला लिया है कि रास्ते के दोनों ओर अतिक्रमण हटाए जाएंगे। इसके अलावा जलजमाव रोकने के लिए निकासी नाली का निर्माण भी किया जा रहा है, जो अतिक्रमण के कारण रुका हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि बुधवार को मेयर बिधान उपाध्याय, उपमेयर, पार्षद और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे और दुकानदारों से गुरुवार तक दुकानें हटाने का अनुरोध करेंगे। दुकानदारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नगर निगम में बैठक होगी। उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि किसी का नुकसान नहीं होगा, लेकिन हटन रोड को जाम से मुक्त करना जरूरी है। वहीं बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि हटन रोड मोड़ को ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने को लेकर बोर्ड बैठक में बात उठाई गई थी, जिसे नगर निगम ने पास कर दिया है और मंगलवार से इस पर कार्य शुरू होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जीटी रोड से एसबी गोराई रोड को जोड़ने वाला यह मार्ग अतिक्रमण और टोटो की भीड़ के कारण अक्सर जाम रहता है।

जानकारी देते आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी
जानकारी देते आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in