

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 75 स्थित सीआईएसएफ बैरक रोड का हालत बदहाल स्थिति में है। गौरतलब है कि करीब एक वर्ष से इस रोड के बदहाल हालत में होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बसों, न्यूटाउन जाने वाले लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद से समस्या के समाधान की अपील की थी। स्थानीय लोगों का कहना है सीआईएसएफ बैरक रोड आसनसोल व बर्नपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है और यह सड़क बदहाल हालत में है। सड़क कीचड़ से भरा पड़ा है। बता दें कि इस सड़क के खराब होने की मुख्य वजह बड़े-बड़े ट्रकों का आवागमन है। बता दें कि यह सड़क सेल आईएसपी और नगर निगम में इलाका विवाद के बीच पीस रहा है।
सड़क के संबंध में क्या कहा स्थानीय पार्षद ने
वहीं वार्ड 75 के पार्षद कंचन मुखर्जी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार सेल को पत्र दिया गया है पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। इस सड़क के खराब होने की मुख्य वजह बड़े-बड़े ट्रकों का आवागमन है। वहीं आसनसोल नगर निगम को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है। अभी बारिश का मौसम है ढलाई तो नहीं हो सकता, इसलिए राबिश बिछाकर सड़क को ब्रिज से लेकर रेलवे गेट तक एक समान कर दिया जायेगा।