

बर्नपुर : रामनवमी के उपलक्ष्य पर शिव स्थान महावीर दल अखाड़ा के नेतृत्व में 18 अखाड़ा कमेटियों को लेकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बर्नपुर शिव स्थान मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड, बारी मैदान, हीरापुर थाना, बस स्टैण्ड, अपर रोड, त्रिवेणी मोड़ होते हुए वापस शिव स्थान में आकर समाप्त हुई। अखाड़ा कमेटियों द्वारा महावीरी झंडा के साथ राम भक्त इस शोभायात्रा में शामिल हुए और पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं कई कमेटियों ने आकर्षक झांकी निकाली और भक्ति जागरण का आयोजन कर शोभायात्रा की खूबसूरती को बढ़ा दिया। साथ ही एक अखाड़ा कमेटी द्वारा अयोध्या के रामलला का भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया था जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ था। अन्य अखाड़ा कमेटियों की विभिन्न झांकियां आकार्षण का केंद्र बनी हुई थी। जगह-जगह पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल मौजूद थे। मौके पर शिव स्थान मंदिर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखाड़ा कमेटियों एवं पुलिस के निर्देशानुसार भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी है। यह शोभायात्रा हमें आपस में मिलजुलकर और आपसी भाईचारे का संदेश देती है। वहीं शिव स्थान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनीत रावल ने कहा कि यह शोभायात्रा हमें बताती है कि हमे मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तभी एक अच्छी सभ्यता की स्थापना होगीं।
मौके पर थे उपस्थित
इस मौके पर शिव स्थान महावीर दल अखाड़ा के जनरल सेक्रेटरी गौरी शंकर सिंह, विनीत रावल, ओम प्रकाश सिंह, बलबीर सिंह, निशिकांत सिंह, संजय सिंह, बालेश्वर यादव, राजेश सिंह, बिनोद यादव, प्रबीर धर, रमेश यादव, संतोष झा, एसीपी इप्शित्ता दत्ता, सीआई अशोक सिन्हा महापात्रा, हीरापुर थाना के ओसी तन्मय रॉय, ट्रैफिक ओसी प्रशांतो कुमार माजी, एसआई अंजन मंडल एवं अन्य पुलिस अधिकारी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमित सिंह, अशोक रूद्र, राकेश शर्मा, सोना गुप्ता, दिलीप ओरांग, कहकशां रियाज खुशी एवं विभिन्न अखाड़ा कमेटी के लोग उपस्थित थे।
पगड़ी वितरण में दिखा आपसी सौहार्द
सोमवार सुबह बर्नपुर शिवस्थान मंदिर में शिव स्थान मंदिर कमेटी द्वारा विभिन्न अखाड़ा कमेटियों को पगड़ी वितरित की गई। मौके पर शिव स्थान मंदिर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि यह पगड़ी सिर्फ पगड़ी नहीं बल्कि आपसी सौहार्द का प्रतीक है और यह कार्यक्रम किसी राजनीति से जुड़ा नहीं है बल्कि आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है। इस अवसर पर विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के सदस्य उपस्थित थे।