

आसनसोल : मंगलवार रातभर भारी बारिश के कारण आसनसोल बस्तिन बाजार इलाके में बिजली का एक खंभा भरभराकर गिर गया। बता दें कि उस समय राहगीर और कोई दुकानदार आसपास मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गयी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम चेयरमैन एवं वार्ड 44 के पार्षद अमरनाथ चटर्जी को दी। उन्होंने तुरंत बिजली विभाग एवं नगर निगम की विशेष टीम को आदेश दिया कि मौके पर राहत टीम भेजी जाए और क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर इलाके की बिजली व्यवस्था को सुरक्षित किया जाए। नगर निगम की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और राहत व मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई पुराने और जर्जर पोल आज भी इलाके में खड़े हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। लोगों ने बताया कि इस पोल के बारे में पहले ही शिकायत की गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी। वहीं वार्ड 44 के तृणमूल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि हमने पहले ही यह मामला वार्ड 46 के पार्षद तक पहुंचाया था। वहीं सूचना मिलते ही चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने तुरंत कार्रवाई शुरू करवाई। साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी दो-तीन पुराने पोलों की भी जांच कर उन्हें बदला जाएगा। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, वार्ड 44 तृणमूल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अनवारुल खान उर्फ पुतुल, ललन खान एवं अन्य लोग उपस्थित थे।