

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर ज़िले के एगरा नगर पालिका के चेयरमैन स्वपन नायक को सरकारी ज़मीन के गैर कानूनी हस्तांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें एगरा पुलिस ने शुक्रवार रात कोलकाता से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उन्हें एगरा भू राजस्व विभाग (लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट) की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों से जानकारी मिली कि राज्य तृणमूल लीडरशिप ने पिछले साल 2 नवंबर को भ्रष्टाचार के आरोप में तमलुक नगर पालिका के चेयरमैन दीपेंद्र नारायण रॉय और एगरा नगर पालिका के चेयरमैन स्वपन नायक को इस्तीफा देने का आदेश दिया था। उसके बावजूद स्वपन ने पार्टी के आदेश को न मानते हुए इस्तीफा नहीं दिया। इस बीच भू राजस्व विभाग (लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट) ने 20 दिसंबर को स्वपन के खिलाफ सरकारी ज़मीन के गैर-कानूनी ट्रांसफर और ज़मीन के पट्टे से जुड़ी गड़बड़ियों के लिए शिकायत दर्ज की। शिकायत के आधार पर स्वपन को शुक्रवार रात एगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूर्व मिदनापुर जिले के एसपी मितुन कुमार डे ने बताया कि एगरा नगर पालिका के चेयरमैन पर एगरा के बीएलआरओ की इजाज़त के बिना सरकारी ज़मीन का पट्टा ट्रांसफर करने का आरोप है। शिकायत के आधार पर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।