

पूर्व मिदनापुर : घर का दरवाजा तोड़ने पर घर के अंदर पति-पत्नी का शव बरामद किया गया। पति गले में फंदा लगाकर लटका मिला और पत्नी लहूलुहान हालत में पाई गई। यह सनसनीखेज घटना पूर्व मिदनापुर जिले के महिषादल थाना के दक्षिण काशिम नगर इलाके में घटी। मृत पति का नाम मोहनलाल हाजरा (70) जब उसकी मृत पत्नी का नाम लक्ष्मीरानी हाजरा (60) बताई जाती है।
प्राथमिक रूप से पता चला है कि घटना बंद कमरे के अंदर हुई। पत्नी के शरीर पर चाकू के निशान हैं। इसे देखकर आशंका प्रकट की जा रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला रेतकर हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। मालूम हो कि उसका इकलौता बेटा कई साल पहले डूब गया था। तब से लक्ष्मीरानी हाजरा मानसिक रूप से परेशान रहती थी। पति खेती-बाड़ी का काम करता था। गुरुवार की सुबह मृतका के भतीजे सुब्रत हाजरा ने घर जाकर खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने दरवाजे को तोड़कर घर में प्रवेश किया। उसने देखा कि उसके चाचा मोहनलाल हाजरा फंदे से लटक रहा है और चाची लहुलुहान हालत में मृत पडी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिषादल थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।