भाजपा ने समवाय समिति की सभी सीटों पर टीएमसी को किय़ा पराजित

9 सीटों पर टीएमसी को पराजित कर जीत हासिल की
एगरा में समवाय समिति के चुनाव में जीत के खुशी मनाते भाजपा के कर्मी समर्थक
एगरा में समवाय समिति के चुनाव में जीत के खुशी मनाते भाजपा के कर्मी समर्थक
Published on

पूर्व मिदनापुर :  पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत एगरा में हुए एक समवाय समिति के चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली है। भाजपा ने इस समवाय समिति की सभी 9 सीटों पर टीएमसी को पराजित कर जीत हासिल कर ली है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को एगरा के बरीदा कृषि उन्नयन समिति का चुनाव कराय़ा गया था। इस चुनाव में टीएमसी की ओर से भी सभी सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा गया था। शनिवार शाम को जारी चुनाव परिणाम में भाजपा पैनल के सभी 9 प्रत्याशियों की जीत की घोषणा की गयी। जिससे गेरूआ खेमे में खुशी की लहर छा गयी। चुनावी जीत मिलने पर भाजपा ने समवाय समिति के निर्वाचित प्रतिनिधियों को लेकर इलाके में जुलूस निकाला और एक दूसरे को अबीर लगाकर इस चुनावी जीत की खूब खुशियां मनायी। भाजपा के नेताओं ने दावा किया कि जिस प्रकार समवाय समिति के चुनाव में पार्टी को जीत मिली है। ठीक उसी प्रकार अगले वर्ष होने वाली विधानसभा के चुनाव में भी एगरा से भाजपा जीत हासिल करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in