

आसनसोल : शहर के दक्षिण धादका स्थित सुगम पार्क दुर्गा मंदिर प्रांगण में सुगम पार्क रेसिडेंसी फोरम की ओर से भजन संध्या के तहत माता रानी जागरण पूजा का आयोजन किया गया। भक्ति गीत व भजन पेश कर गायक व गायिकाओं ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत व भजन पेश कर उपस्थित श्रोताओं को खड़े होकर झूमने पर मजबूर कर दिया। गायिका मिस रेणु ने मेरे मन में बसे हैं राम, मेरे तन में बसे हैं राम तथा श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में आदि भक्ति गीत पेश कर श्रोताओं को भक्ति की गंगा में डूबो दिया। वहीं गायिका मिस मीनू ने मैया है मेरी शेरों वाली आदि कई भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झुमा दिया। गायक किशन कुमार यादव ने हे दुख भंजन मारुति नंदन तथा नीमिया के डारी मैया आदि कई भक्ति गीत पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। फोरम के सचिव एसएन सिंह ने इस कार्यक्रम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कलाकारों व अतिथि को उत्तीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान भव्य हनुमान श्रोताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोगों को भोग भी खिलाया गया। मौके पर सुगम पार्क रेसिडेंसी फोरम के अध्यक्ष तापस कुमार बसु, कोषाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार राय, उपाध्यक्ष जसविंदर कौर, दिग्विजय भारती, संजीव कुमार यादव, शशि ओझा, एनके झा, बिमान भट्टाचार्य, संयुक्ता दे, मौमिता मजूमदार सहित हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर माता के जगराता का आनंद उठाया।