

आसनसोल : गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के 69वें जन्मदिन के अवसर पर आसनसोल के एसबी गोराई रोड स्थित हैप्पीनेस सेंटर में दी आर्ट ऑफ लिविंग वॉलेंटियर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्त देकर हैप्पीनेस सेंटर के माध्यम से लोगों के जीवन को बचाने का संकल्प लिया। मौके पर मौजूद दी आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस सेंटर के मुख्य एवं पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षक कॉर्नेटर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर के 69वां जन्मदिन 13 मई को है और इसी उपलक्ष्य में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को पता है कि इस भीषण गर्मी में बल्ड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। इसे देखते हुये रक्तदान शिविर लगाया गया ताकि हैप्पिनेस सेंटर के माध्यम से अस्पताल के बल्ड बैंक को मदद किया जा सके। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, हरप्रीत कौर, आकाश केडिया, जीतू सिंह, सनातन मंडल, सौम्या मंडल, हिमाद्री हाजरा, प्रीतम मंडल, सौमिक बोस एवं हैप्पीनेस सेंटर के अन्य सदस्य उपस्थित थे।