वार्ड 98 में 65 पोल लाइट लगने से इलाका हुआ रौशन

वार्ड 98 में 65 पोल लाइट लगने से इलाका हुआ रौशन

लाइट के लगने से पूरा इलाका जगमगा उठा तथा स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी
Published on

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 98 में कुल 65 पोल लाइट लगाकर पूरे इलाके को रौशन किया गया। गौरतलब है कि धरमपुर और रंगा पाड़ा में कई दिनों से लाइट नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पार्षद कहकशां रियाज खुशी से लाइट लगवाने की मांग की थी। पार्षद ने इस संबंध में सांसद और नगर निगम को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बाद सांसद और नगर निगम से यह काम पास हुआ, जिसका नतीजा आज यह है कि डिप्टी मेयर वशिमुल हक ने आकर इस काम का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद कहकशां रियाज ने कहा कि 50 पोल लाइट सांसद फंड से एवं 15 पोल लाइट नगर निगम के फंड से लगायी गयी है। इसके लिए वह सासंद शत्रुघ्न सिन्हा एवं मेयर बिधान उपाध्याय को धन्यवाद देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस पोल लाइट के लगने से पूरा इलाका जगमगा उठा है तथा स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशिमूल हक, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद कहकशां रियाज खुशी, गुरमित सिंह, अशोक रूद्र एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in