बिहारी जी महराज एवं बाबा पुरुषोत्तम दास महराज का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

बिहारीजी महाराज का भव्य दरबार सजाकर अलौकिक श्रृंगार किया गया
बिहारी जी महराज एवं बाबा पुरुषोत्तम दास महराज का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
Published on

आसनसोल : बिहारीजी सेवा समिति द्वारा आसनसोल गुजरात भवन में श्री बिहारीजी महराज एवं बाबा श्री पुरुषोत्तम दासजी महाराज का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। बता दें कि बिहारीजी महाराज का भव्य दरबार सजाकर अलौकिक श्रृंगार किया गया। इसके बाद अखण्ड ज्योत जलाकर महाराज को छप्पन भोग कराया गया एवं कोलकाता से आये विजय सोनी द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की गई। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि इस तरह का भव्य आयोजन देखकर बहुत आनंद आ रहा है और बिहारीजी महाराज सबको आनंद से रखें। इस मौके पर श्री बिहारीजी सेवा समिति के सचिव रितेश जालान ने बताया कि श्री बिहारीजी महाराज एवं बाबा श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज का 23वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें धनबाद, रांची, कोलकाता, नेपाल, बासपाटी, बांकुड़ा एवं अन्य जगहों से लोग आकर महाराजजी के भजन सुन रहे। इस मौके पर बिहारी जी सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश जालान, उपाध्यक्ष विकास जालान, सचिव रीतेश जालान, ज्वाइंट सेक्रेटरी हर्षित जालान, कोषाध्यक्ष संजय जालान, संयुक्त कोषाध्यक्ष रौनक जालान एवं समस्त जालान परिवार उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in