

दुर्गापुर : दुर्गापुर कोकोवेन थाना अंतर्गत भगत पल्ली में शराब के नशे में हुई गाली-गलौज का विरोध करने पर एक व्यक्ति की लोहे के रॉड से पीट कर हत्या कर दी गई थी। वहीं हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करके अदालत से रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान अभियुक्त को लेकर हत्याकांड का पुनर्निर्माण किया गया। इस दौरान पुलिस अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर घटनास्थल पर पहुंची थी। वहीं हत्याकांड के पुनर्निर्माण की वीडियोग्राफी भी की गयी। मृतक की पहचान 46 वर्षीय यीशु कुमार उर्फ राजेश के रूप में हुई थी। इस जघन्य वारदात के बाद अभियुक्त पिंटू बाउरी ने खुद को कोकोवेन थाने में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस की अर्जी पर अभियुक्त को 7 दिनों के लिए रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था। इस दौरान पुलिस अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अभियुक्त के खिलाफ यू/एस 103 (1) ऑफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार देर शाम हुई थी। उल्लेखनीय है कि टैंकर ड्राइवर यीशु कुमार लगभग 20 दिन बाद काम से घर लौट रहा था। कोकोवेन थाना क्षेत्र का भगत पल्ली वार्ड नंबर 30 के अंतर्गत आता है। उस दिन करंगोपाड़ा गांव के चारमाथा मोड़ के निकट पेड़ के नीचे बैठा पिंटू बाउरी कथित तौर पर शराब के नशे में यीशु कुमार को लक्ष्य कर गाली-गलौज कर रहा था। वहीं यीशु ने गाली का विरोध किया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर बहस बढ़ गई। इस बीच पिंटू ने लोहे के रॉड से यीशु के सिर पर वार कर दिया था जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया था। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त पिंटू बाउरी ने खुद ही कोकोवेन थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अनुमंडल अदालत से रिमांड पर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम और आक्रोश का माहौल है। वहीं स्थानीय लोग अभियुक्त के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।