
आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे का यौन शोषण करने तथा उसे आत्महत्या पर विवश करने से संबंधित मामले पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लिए गए अभियुक्त का नाम मोहम्मद इमरान बताया गया था। वहीं उसकी रिमांड अवधि समाप्त होते ही उसे पुनः शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के पोक्सो कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे दोबारा पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे दोबारा 2 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। बता दें कि इस मामले को लेकर अभियुक्त के खिलाफ बीते 3 जून को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था। बताया जाता है कि आसनसोल के रेलपार इलाके का एक युवक ने उस छात्र को सड़क से जबरन उठाकर उसका यौन उत्पीड़न किया था। वहीं उक्त घटना की तस्वीरें उस युवक ने अपने मोबाइल फोन में रखी थीं। बाद में, इन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह छात्र से ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूलने लगा। पीड़ित परिवार का दावा है कि इसी डर के कारण छात्र ने आत्महत्या जैसा चरम कदम उठाया है। हालांकि शिकायत दर्ज होते ही आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीते 29 मई को उस छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया था। फिलहाल उक्त मामले को लेकर पुलिस की छानबीन शुरू हो चुकी है।