

आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर इलाके की रहने वाली एक युवती को नौकरी का प्रलोभन देकर उसे झारखंड ले जाकर उसका यौन शोषण करने के मामले में हीरापुर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम जिरु सिंह बताया गया है। उसे शुक्रवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त पूरे मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त को 4 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। बता दें कि उक्त मामले पर बीते 29 मई को शिकायतकर्ता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि बीते 11 अप्रैल को अभियुक्त ने शिकायतकर्ता को नौकरी का प्रलोभन देकर उसे निरसा (झारखंड) लेकर गया था। आरोप है कि वहां पहुंचने के बाद पहले दिन से ही अभियुक्त व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ नशे की हालत में नियमित रूप से उसका यौन शोषण किया था। वहीं बीते 22 मई को शिकायतकर्ता किसी तरह अभियुक्त के चंगुल से छूटकर अपने घर वापस आ गई। आरोप है कि उसके बाद अभियुक्त शिकायतकर्ता के घर आकर उसे फिर से निरसा (झारखंड) ले जाने के लिए मजबूर करने लगा था। हालांकि शिकायतकर्ता के परिवार ने किसी तरह शिकायतकर्ता को बचा लिया। फिलहाल उक्त पूरे मामले पर पुलिस की छानबीन शुरू कर दी गई है।