ठगी के अभियुक्त को लिया गया रिमांड पर
आसनसोल : कुछ दिनों पूर्व सालानपुर थाना अंतर्गत चित्तरंजन इलाका निवासी एक व्यक्ति से 11 लाख 2 हजार 350 रुपये की ठगी कर ली गई थी। उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की आसनसोल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में भोला राजभर तथा नितेश चौधरी शामिल हैं। उन्हें शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर उक्त कांड में शामिल कुछ अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए अभियुक्तों को रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी रद्दकर उन्हें 6 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया।
शिकायतकर्ता कैसे फंसे इनके जाल में ?
बताया जाता है कि बीते वर्ष 3 जुलाई को शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन के माध्यम से "लेंसकार्ट" फ्रैंचाइजी के लिए आवेदन किया और उसके बाद उन्हें अज्ञात नंबरों से कॉल आया तथा एक ई-मेल के माध्यम से सभी आधिकारिक दस्तावेज मांगा गया। दूसरी ओर से किसी ने खुद को लेंसकार्ट का अधिकारी बताया और शिकायतकर्ता को फ्रेंचाइजी के बारे में मार्गदर्शन किया। कुछ दिनों के बाद उन्होंने पंजीकरण, सुरक्षा जमा, इन्वेंट्री ऑर्डर खरीद आदि के लिए कई शुल्कों के लिए पैसे मांगे और उनके विश्वास में आकर शिकायतकर्ता ने उन्हें कई अंतरालों में पैसे भेजना भी शुरू कर दिया। इस संबंध में शिकायतकर्ता उन अज्ञात नंबरों से कॉल करने वालों के निर्देशानुसार विभिन्न बैंक के खातों में बीते 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 11 लाख 2 हजार 350 रुपये भेजा। हालांकि कुछ दिनों बाद जब शिकायतकर्ता ने उनसे संपर्क करना चाहा तो वह असफल रहे, इसलिए कई तरीकों से संपर्क करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है और मेहनत से कमाये गये रुपये को गलत तरीके से आपराधिक विश्वासघात करके हड़प लिया गया है। फिलहाल उक्त मामले पर पुलिस की छानबीन शुरू कर दी गई है।