
आसनसोल : बीते 30 मार्च को दुर्गापुर निवासी एक व्यक्ति के गुम हुए मोबाइल फोन के जरिए उनके बैंक खाते से 30 हजार 21 रुपये की ठगी कर ली गई थी। उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे दोबारा रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लिए गए अभियुक्त का नाम विशाल नोनिया बताया गया था। वहीं उसकी रिमांड अवधि समाप्त होते ही उसे पुनः शुक्रवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
खाते की जांच करने पर सच्चाई आई सामने
बताया जाता है कि बीते 30 मार्च को शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन गोपालमाठ बाजार में गुम हो गया था। उन्होंने अपने गुम हुए मोबाइल फोन को लेकर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं बीते 31 मार्च को ही उनके खाते की जांच के दौरान पता यह चला कि उनके बैंक के खाते से किसी ने 30 हजार 21 रुपये की राशि धोखाधड़ी से डेबिट कर ली है। वहीं बाद में बैंक शाखा प्रबंधक से मामले की पूछताछ करने पर यह पता चला कि किसी ने उनके खोए हुए मोबाइल तथा बैंक खाते में पंजीकृत उनकी सिम का उपयोग करके ऐसी हरकत की है। बता दें कि बीते 30 मार्च को शिकायतकर्ता की जेब से उनके मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई थी तथा बैंक खाते में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर उनके बैंक के खाते से धोखाधड़ी कर पैसा ट्रांसफर कर लिया गया था।