गेट बाजार में चोरी कांड का अभियुक्त 24 घंटे के भीतर गोल बाजार से हुआ गिरफ्तार

व्यापारियों ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए गेट बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है
गेट बाजार चोरी कांड में गिरफ्तार अभियुक्त व उसके पास से बरामद चोरी का सामान
गेट बाजार चोरी कांड में गिरफ्तार अभियुक्त व उसके पास से बरामद चोरी का सामान
Published on

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गेट बाजार में स्थित एक दुकान में नकद रुपये समेत हजारों की चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश नायक है। जो गोल बाजार के मछली मार्केट इलाके में रहता है। मालूम हो कि सोमवार की रात को गेट बाजार में स्थित लक्ष्मी कोल्ड ड्रिंक्स नामक एक दुकान की छत के एसबेस्टर को तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया था। चोरों ने उस दुकान से नकद हजारों रुपये समेत कई कीमती वस्तुओं को चुरा लिया था। जिसे लेकर स्थानीय व्यापारियों में काफी नाराजगी उत्पन्न हो गयी थी। घटना के बारे में खबर मिलने पर पुलिस ने मंगलवार की सुबह मौके पर जाकर इस चोरी कांड की छानबीन की और इस मामले में शामिल एक अभियुक्त को गोल बाजार के मछली मार्केट इलाके से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने नकद 21430 रुपये के अलावा गेट बाजार के उस दुकान से चुराई गई कई कीमती वस्तुओं को भी बरामद किया है। सम्बंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का बुधवार को कोर्ट चालान कर दिया। मालूम हो कि गेट बाजार में इसके पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इस चोरी कांड के मामले में पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने पर स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस की सराहना की है। इसके अलावा व्यापारियों ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए गेट बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग भी उठाई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in