
आसनसोल : कुछ दिनों पूर्व आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोटों समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम प्रताप दास बताया गया था। हालांकि पुलिस उसे कब से रिमांड पर लेना चाह रही थी लेकिन सब विफल हो रहा था। सोमवार को उसे आसनसोल जेल के न्यायिक अभिरक्षा से आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त कारोबार में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शहर में और भी छिपे जाली नोटों की बरामदगी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त को 3 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने इसे आराडांगा इलाके से गिरफ्तार किया था। वहीं तलाशी के क्रम में उसके बाइक की सीट के नीचे से 500 के चार नोट बरामद किये गए थे। फिलहाल इन सभी चीजों को लेकर पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर रखी है।