8 दिवसीय बर्नपुर उत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन

3 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा बर्नपुर उत्सव
8 दिवसीय बर्नपुर उत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन
Published on

बर्नपुर : बर्नपुर में हर साल लगने वाला स्थानीय एवं सांस्कृतिक मेला बर्नपुर उत्सव का हीरापुर थाना ग्राउंड में शनिवार शाम को उद्घाटन किया गया। गौरतलब है कि बर्नपुर उत्सव अपनी विरासत, पहचान और स्थानीय कला, संस्कृति, संगीत और नृत्य के लिए जाना जाता है और इस बार 22वां बर्नपुर उत्सव का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। मौके पर बर्नपुर उत्सव के मुख्य एवं रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने बर्नपुर उत्सव के इतिहास को बताते हुये उसकी महत्ता को बताया। साथ ही कहा कि बर्नपुर उत्सव 3 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें अलग-अलग स्टॉल्स के साथ कल्चरल प्रोग्राम होंगे। वहीं बर्नपुर उत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष प्रबीर सेनगुप्ता ने कहा कि बर्नपुर उत्सव में 41 स्टॉल लगाये गये हैं और जरूरत के अनुसार और भी स्टॉल बढ़ाये जायेंगे। आगे बताया कि 8 दिनों तक चलने वाले बर्नपुर उत्सव में कई जगहों से कलाकार आ रहे हैं, विशेष कर कोलकाता से जो गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

मौके पर रही इनकी उपस्थिति

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन के सौमात्मा नंद जी महराज, आसनसोल एडीएम कौशिक सिन्हा, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास, रानीगंज के पूर्व विधायक शोहराब अली, बीसी कॉलेज के प्रिंसिपल फाल्गुनी मुखर्जी, बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल के प्रिंसिपल सुशील कुमार सिन्हा, टीडीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव पाण्डेय, बर्नपुर कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन पीके ठाकुर, सहायक सचिव मदन जायसवाल, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णेंदु चौधरी, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, महिला अध्यक्ष कहकशां रियाज, आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष उत्पल सेन, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमित सिंह, राकेश शर्मा, दिलीप ओरांग, कंचन मुखर्जी, श्रावणी विश्वास सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in