
दुर्गापुर : विभिन्न मांगों को लेकर कांकसा थाना परिसर में आदिवासी समुदाय के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ने के साथ थाने के मुख्य गेट को धक्का मारकर भीतर घुसने की कोशिश की जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। स्थिति को नियंत्रण करने हेतु पुलिस के अलावा कम्बैट फोर्स और अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। कांकसा के एसीपी सुमन कुमार जयसवाल, आईसी रसुन खां, बुदबुद और दुर्गापुर थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शन को लेकर कांकसा थाना क्षेत्र में दिनभर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों को प्रशासन द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इस कारण उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थिति को शांत करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन वे बैरिकेड पार कर थाने में घुसने की कोशिश करते रहे थे। हालांकि बाद में पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया। आरोप है कि कुछ लोग आदिवासी संगठन के लोगों का दुरुपयोग कर रहे हैं। वहीं शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को मिलने वाली जमीन के पट्टा को लेकर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इस दौरान आदिवासी समुदाय के लोग तीर-धनुष के साथ पहुंचे थे।