जिला सम्मान समारोह में सम्मानित की गई प्रतिभाएं

जिला सम्मान समारोह में सम्मानित की गई प्रतिभाएं
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में पश्चिम बर्दवान जिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दुर्गापुर नगर निगम, आसनसोल नगर निगम एवं अड्डा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समारोह में जिले के विभिन्न शहरों के प्रतिभावन लोगों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। इसके अलावा चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पश्चिम बर्दवान जिले के सभी प्रतिभाशाली बच्चे जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण सफलता प्राप्त कर देश भर में नाम रोशन किया है, के अलावा सभी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्रदान कर उन्हें उत्साहित करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान बांग्ला फिल्म की अदाकारा नुसरत जहां, मंत्री मलय घटक, मंत्री प्रदीप मजूमदार, सांसद कीर्ति आजाद झा, सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, विधायक हरेराम सिंह, जिला पुलिस कमिश्नर सुनील चौधरी, डीएम एस पोन्नम्बलम, सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, अड्डा के अध्यक्ष कवि दत्त सहित कई हस्तियां मौजूद थीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in