डीएसटीपीएस में स्वच्छता पखवाड़ा का पालन शुरू, शपथ पाठ कर स्वच्छ भारत निर्माण का संकल्प

प्लांट परिसर, कॉलोनियों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
डीएसटीपीएस में स्वच्छता पखवाड़ा का पालन शुरू, शपथ पाठ कर स्वच्छ भारत निर्माण का संकल्प
Published on

अंडाल : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत अंडाल स्थित डीवीसी की इकाई दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा का पालन शुक्रवार से शुरू हुआ। पखवाड़ा की शुरुआत डीएसटीपीएस के प्रशासनिक भवन (शौर्य भवन) में वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख आरपी साह के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम से हुआ। समस्त अधिकारियों ने स्वच्छ भारत का सपना साकार करने में महती योगदान देने का संकल्प लेते हुए शपथ पाठ किया। अधिकारियों, कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों, स्वच्छता कर्मियों और सीआईएसएफ कर्मियों ने भारत को स्वच्छ और हरित बनाने तथा हर वर्ष 100 घंटे स्वच्छता कार्यों में योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख आरपी साह, वरिष्ठ महाप्रबंधक (ओएंडएम) सुधीर कुमार व्यास, वरिष्ठ महाप्रबंधक (एएचएम) सुखदेव खां, महाप्रबंधक (एचआर) अरिजीत मजूमदार तथा उप महाप्रबंधक (एचआर) श्रीकांत गेडाला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने आस-पास की सफाई करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। नोडल अधिकारी (स्वच्छता पखवाड़ा 2025) शमीम अहमद ने ने सभी विभागों और आम जनता से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 31 मई 2025 तक चलेगा, जिस दौरान प्लांट परिसर, कॉलोनियों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर संजीव बराट, मुकेश प्रसाद सिंह, पत्रास हांसदा, आकांक्षा राज, अनिर्बान पाल, सुमित चक्रवर्ती, विवेक सिन्हा, हिंदी अधिकारी ईस्माइल मियां सहित लगभग 100 अधिकारी, कर्मचारी, सीआईएसएफ कर्मी, संविदा श्रमिक, स्वच्छता कर्मी और वोकेशनल प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in