नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या के आरोप में पति समेत पांच गिरफ्तार

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल मृतका के परिवार से मिलीं
विधायक अग्निमित्रा पाल
विधायक अग्निमित्रा पाल
Published on

रानीगंज : रानीगंज थाना अंतर्गत बल्लभपुर पुलिस चौकी के नूपुर ग्राम के मंडल पाड़ा में शादी के महज एक महीने के भीतर 21 वर्षीय लक्ष्मी चाहेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए थे।

विधायक ने परिवार से मुलाकात की, दिया न्याय का भरोसा

इसी बीच, शनिवार को आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक और भाजपा की प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पाल नूपुर ग्राम के मंडल पाड़ा स्थित मृतका लक्ष्मी चाहेल के घर पहुंचीं। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक को देखकर लक्ष्मी के परिवार के सदस्य फूट-फूट कर रो पड़े और उनसे न्याय की गुहार लगाई। परिवार से मुलाकात के बाद, विधायक अग्निमित्रा पाल रानीगंज थाना पहुंचीं। वहां उन्होंने थाना प्रभारी (आईसी) विकास दत्त से मुलाकात की और इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

अग्निमित्रा पाल ने महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल

विधायक अग्निमित्रा पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नूपुर ग्राम मेरे विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। शादी के महज एक महीने बाद ही लक्ष्मी की मृत्यु हुई थी। परिवार को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है और उन्होंने उनके घर जाकर परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं, पोस्टमार्टम भी हो चुका है, लेकिन अभी तक विसरा रिपोर्ट नहीं आई है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। विधायक अग्निमित्रा पाल ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की कोई सुरक्षा नहीं है। मुख्यमंत्री भले ही एक महिला हों, लेकिन राह चलते और शादी के बाद दहेज के लिए महिलाओं को प्रताड़ित होना पड़ता है। दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती। उन्होंने जोर देकर कहा, अगर लोग देखेंगे कि ऐसे मामलों में कड़ी सजा मिल रही है, तो उनमें डर पैदा होगा। विधायक ने बताया कि रानीगंज थाने के प्रभारी ने इस मामले में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in