

बर्नपुर : ईस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर सुशील कुमार सुमन ने अपनी जीत दर्ज कराई है और लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने हैं। यह जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं बल्कि उन सभी कर्मचारियों और समर्थकों की जीत है जिन्होंने विश्वास और आत्मविश्वास के साथ सुशील कुमार सुमन को अपना नेतृत्वकर्ता चुना। गौरतलब है कि इस बार आईओए चुनाव का परिदृश्य कुछ अलग था। दरअसल महासचिव निशिकांत चौधरी और कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। इस कारण केवल अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव होना था। बता दें कि ईस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार खड़े थे, पहले मंयक शर्मा और दूसरे सुशील कुमार सुमन। दोनों को उम्मीदवारों ने वोट दिया। वहीं जब परिणाम आया तो देखा गया कि सुशील कुमार सुमन ने इस चुनाव में 486 में से 365 वोट हासिल कर भारी जीत दर्ज की और मंयक शर्मा को 119 वोट मिले। इस मौके पर सुशील कुमार सुमन ने कहा कि यह सिर्फ उनकी जीत नहीं है, बल्कि यह उनके समर्थकों के आत्मविश्वास और भरोसे की जीत है। इस मौके पर ईस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे।