सुन्दरवन के भू-आकृतिक परिप्रेक्ष्य पर बीबी कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन

प्रोफेसर सुनंदो बनर्जी को सम्मानित करते प्रन्सिपल डॉ. अमिताभ बासु
प्रोफेसर सुनंदो बनर्जी को सम्मानित करते प्रन्सिपल डॉ. अमिताभ बासु
Published on

आसनसोल : उषाग्राम स्थित बीबी कॉलेज के विवेकानंद सेमिनार हॉल में शुक्रवार को भूगोल विभाग की ओर से सुन्दरवन के भू-आकृतिक परिप्रेक्ष्य पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मौके पर बीबी कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. अमिताभ बासु ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और उसके प्रभाव पर अपना वक्तव्य रखा। वहीं मुख्य वक्ता कोलकाता विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर सुनंदो बनर्जी ने सुन्दरवन के जलवायु परिवर्तन पर विस्तार से अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि सुन्दरवन जो कि दुनिया का समसे बड़ा ज्वारीय मैंग्रोव वन है, बढ़ते तापमान के कारण उसे कई चुनौतियों का सामना करना पर रहा है। उन्होंने कहा कि समुद्र के स्तर में वृद्धि, बढ़ती लवणता, मैंग्रोव के विनाश और चक्रवातों की बढ़ती तीव्रता शामिल है। यह यहां रहने वाले लोगों के जीवन को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि युनेस्को ने सुन्दरवन को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के नाम से घोषणा की है। सुनंदो बनर्जी ने कहा कि सुन्दरवन में जल स्तर बढ़ने से द्वीप के डूबने की खतरा बढ़ रहा है। लवणता में वृद्धि और तटीय कटाव के कारण मैंग्रोव का विनाश हो रहा है। चक्रवातों की बढ़ती तीव्रता के कारण जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि आसपास के शहरी क्षेत्रों से आने वाला प्रदूषण भी सुन्दरवन के पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है। मौके पर डॉ. मानस पोल, डॉ. सत्यब्रत मंडल, सोहिनी नियोगी, सौरव विश्वकर्मा सहित कॉलेज के भूगोल विभाग के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in