

अंडाल : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंडाल में भारतीय भाषा सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर के चौथे दिन की शुरुआत प्रात:कालीन प्रार्थना सभा से हुई जिसमें प्राचार्य संग शिक्षकवृंद तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। चौथे दिन की गतिविधियां मिथिलांचल की समृद्ध संस्कृति और पाक परंपरा पर केंद्रित रहीं। बच्चों को मैथिली भाषा में स्थानीय व्यंजन, मसाले तथा फलों के नाम सिखाए गए। इसके माध्यम से न केवल उनकी भाषाई समझ में वृद्धि हुई, बल्कि उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिली। इसके उपरांत एक खानपान कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने पारंपरिक व्यंजन बनाना सीखा। उन्होंने मिलकर सत्तू का घोल, सत्तू के लड्डू, चूड़ा मटर मिश्रित सलाद आदि व्यंजन तैयार किए। इस सत्र का संचालन स्नातकोत्तर शिक्षिका सुमन यादव तथा गीता कुमारी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बच्चों को मैथिली भाषा में संवाद करना सिखाया और पाक कला की बारीकियों को सहज रूप में समझाया। दिन का समापन बच्चों द्वारा सीखी गई मैथिली शब्दावली की पुनरावृत्ति और अनुभव-साझाकरण के साथ हुआ।